Madhya Pradesh: श्योपुर में गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, यह मामला ढोढर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। जहां सरकारी स्कूल के अतिथि शिक्षक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं छात्रा के साथ छेड़छाड़ के प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई।साथ ही मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिक्षक पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ के प्रयास करने का आरोप
दरअसल 9 वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा के पिता ने महिला थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि, उसकी बेटी के साथ एक अतिथि शिक्षक ने अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास किया, साथ ही यह बात किसी को बताने पर फेल करने की धमकी भी दी, पीड़िता का आरोप है कि, अतिथि शिक्षक ने छेड़खानी का प्रयास भी किया, वहीं इस घटना के बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी,साथ ही स्कूल जाने से मना करने लगी, परिजनों ने जोर डालकर इसका कारण पूछा,तब छात्रा ने आपबीती बताई और अतिथि शिक्षक के काले करतूतों को भी उजागर किया, जिसे सुन छात्रा के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई,इसके बाद परिजन सीधे ढोढर थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
ढोढर थाने में महिला पुलिस अधिकारी नहीं होने से महिला थाना श्योपुर भेजा गया
छात्रा के परिजन छात्रा के साथ शिकायत करने के लिए ढोढर थाने में पहुंचे थे, परंतु ढोढर थाने में महिला पुलिस अधिकारी नहीं होने की वजह से ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने उन्हें महिला थाने में भेज दिया,महिला थाना प्रभारी यासमीन खान ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अतिथि शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
छात्रा को फैल करने की धमकी देता था अतिथि शिक्षक
पुलिस के मुताबिक अतिथि शिक्षक तीन साल से स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत है।छात्रा ने ढोढर थाना शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अतिथि शिक्षक पिछले दो तीन महीने से उसे परेशान कर रहा था, आए दिन छेड़खानी करता और धमकी देता।उसकी गर्लफ्रेंड नहीं बनी तो बह परीक्षा में फैल कर देगा.
परिजनों को पता लगने और थाने में मामला दर्ज होने के बाद अतिथि शिक्षक हुआ फरार
छात्रा ने अपने परिजनों को अतिथि शिक्षक की काली करतूत बताई और थाने में शिकायत करने पहुंचे तभी अथिति शिक्षक को इसकी भनक लग गई और अथिति शिक्षक तभी से फरार बना हुआ है।पुलिस ने उसके घर दबिश दी और उसके परिजनों से जानकारी जुटाई है।परंतु शिक्षक उसके घर भी नहीं है.
थाना प्रभारी बोले जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि, एक छात्रा ने परिजनों के साथ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद आरोपी अतिथि शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी अतिथि शिक्षक की तलाश पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है.