मऊगंज: जिले की हनुमना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी द्वारा ₹2,000 का इनाम घोषित किया गया था.
जानकारी के अनुसार, 25 मई 2024 को एक महिला ने हनुमना थाने में गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया था कि ग्राम दुबगवां निवासी विनायक उर्फ गोलू पटेल पिता रविंद्रनाथ पटेल जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार, मारपीट तथा गाली-गलौज की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की थी.
लेकिन घटना के बाद से ही विनायक उर्फ गोलू पटेल फरार हो गया था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी, परंतु वह हर बार हाथ नहीं आया. आखिरकार हनुमना थाना प्रभारी और उनकी टीम को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर 5 अक्टूबर 2025 को आरोपी को धर दबोचा गया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है.
एसपी दिलीप सोनी ने हनुमना पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि “फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कोई भी आरोपी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता.”