Madhya Pradesh: रीवा में चना खाने से दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

Madhya Pradesh: रीवा जिले के समेरा गांव में बुधवार शाम एक दुखद घटना घटी, जब एक दो साल के मासूम की चना खाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चना सांस नली में फंसने के कारण बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रौनक साहू (उम्र 2 वर्ष) शाम करीब 4 बजे भूख लगने पर प्लेट में रखा चना खाने लगा। कुछ ही सेकंड में उसकी सांस फूलने लगी और आंखें पलट गईं। घबराए परिजन तुरंत उसे लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने दी जानकारी

संजय गांधी अस्पताल के cmo डॉ. यतनेश त्रिपाठी ने बताया, बच्चे की मौत चना सांस नली में फंसने के कारण हुई है। यह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है, ऐसा पहले भी हो चुका है। बच्चों को ठोस और सूखा खाना खिलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल शव परिजन को सौंप दिया गया है.

घटना के बाद रौनक की मां अनीता साहू का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। वह मेरी गोद में खेल रहा था। अचानक चना खाया और कुछ ही पलों में तड़पने लगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि चना उसकी जान ले लेगा.

Advertisements