Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश: रीवा में बड़ी वारदात से पहले धारदार हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार 

रीवा: जिले की सिरमौर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट और चोरी जैसे 14 से अधिक गंभीर मामलों में संलिप्त एक कुख्यात बदमाश को बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया है.

सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया कि थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी जितेंद्र मिश्रा उर्फ पप्पू सिरमौर स्थित टीएचपी गेट के समीप धारदार हथियार लेकर घूम रहा है और किसी गंभीर वारदात की तैयारी में है.

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देश पर तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। जिसे आज 4 अक्टूबर को न्यालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी जितेंद्र मिश्रा उर्फ पप्पू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके विरुद्ध पूर्व से ही सिरमौर थाने में 14 से ज़्यादा अपराध पंजीबद्ध हैं. इन गंभीर मामलों में लूट, चोरी, मारपीट, और घर में घुसकर चोरी करने जैसी धाराएँ भी शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी कोई वारदात कर पाता, उससे पहले ही उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement