Madhya Pradesh: विजयपुर में दोस्तों संग डैम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के मैदाबली गांव में नदी के पास फिल्टर प्लांट के पास डैम में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई।18 वर्षीय अर्पित अपने 4 दोस्तों के साथ डैम पर नहाने गए थे। इस दौरान हादसा हुआ,घटना बुधवार की है। मृतक अर्पित का शव बरामद किया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्पित 12 वीं क्लास का छात्र है, बुधवार की दोपहर को दोस्तों की छुट्टी थी. इसके चलते वह अपने चार दोस्तों के साथ मैदावली गांव के पास डैम पर गया था. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर बॉडी परिजनों को सौंप दी है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बही पिता मातादीन का आरोप है कि उसके बेटे की दोस्तों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया है.थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक छात्र का पिता बोला उसके बेटे की हत्या दोस्तों ने की

विजयपुर किला मोहल्ला निवासी मृतक अर्पित जाटव के पिता मातादीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बह अपने दोस्तों के साथ रहता है. क्योंकि बह 12 वीं क्लास में पढ़ता है. दोस्तों के यहां पर उसका अनजाना लगा रहता है.मेरे बेटे के दोस्तों ने उसकी हत्या की है.उसके शरीर पर चोट के निशान भी है.पुलिस से यहीं चाहता हूं कि उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको गिरफ्तार किया जाए.

थाना प्रभारी बोले मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी 

विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि विजयपुर किला मोहल्ला निवासी अर्पित जाटव की मैदावली गांव के पास डैम में अपने दोस्तों के साथ गया था.प्रथम स्थानीय दृष्टया तो पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है. उसके पिता के आरोपों की जांच की जा रही है.पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. और पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद आगे का खुलासा होगा.

 

Advertisements
Advertisement