Madhya Pradesh: रीवा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर अमहिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, थाना प्रभारी अमहिया, उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ नरेन्द्र नगर क्षेत्र में अवैध चाकू लेकर घूम रहे आरोपी नंदू उर्फ कृष्णा कोल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की.
बताया गया कि, दिनांक 27.03.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि नरेन्द्र नगर क्षेत्र में एक युवक अवैध चाकू लेकर घूम रहा है, कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नंदू उर्फ कृष्णा कोल (पिता- शंकर कोल), उम्र 19 वर्ष, निवासी पीके स्कूल के पीछे, उर्रहट, थाना अमहिया, जिला रीवा को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक अवैध लोहे का चाकू बरामद किया गया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल के साथ सहायक उपनिरीक्षक धनेश पांडेय, आरक्षक पीयूष मिश्रा, विकास तिवारी, विवेक सिंह, और धर्मेंद्र पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर एक मजबूत संदेश गया है, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अमहिया पुलिस निरंतर सक्रिय है.