Madhya Pradesh: पेट दर्द से परेशान युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

Madhya Pradesh: रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुपिया गांव से एक 19 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने का मामला सामने आया है घटना में बताया गया है की, युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में जारी है.

कुपिया गांव की है जहाँ गुरुवार 17 अप्रैल दोपहर करीब 12 बजे एक 19 वर्षीय युवक ने पेट में लगातार हो रहे दर्द से परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया, परिजनों के अनुसार युवक लंबे समय से पेट दर्द की समस्या से जूझ रहा था. ज़हर खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में नज़दीकी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद युवक का इलाज शुरू कर दिया है, हालांकि उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, फिलहाल युवक का इलाज जारी है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ज़हरीला पदार्थ सेवन की इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है.

Advertisements
Advertisement