Madhya Pradesh: रास्ते के विवाद में युवक पर लाठी-डंडों से हमला

Madhya Pradesh: सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में रास्ते से न निकलने देने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

घायल युवक रामकृपाल कोल ने बताया कि उसके घर से बाहर निकलने के लिए कोई सरकारी रास्ता नहीं है, जिसके कारण उसे अन्य लोगों की निजी जमीन से होकर गुजरना पड़ता है। इसी बात को लेकर गांव के ही सुजीत और नितेश ने उसे रोकने की कोशिश की और कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई के दौरान रामकृपाल का हाथ बुरी तरह से टूट गया और उसकी पीठ पर भी गंभीर चोटें आईं.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद शांत कराया और घायल रामकृपाल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस पूरे मामले को लेकर जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

इस घटना ने गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि, सरकारी रास्ते की व्यवस्था न होने के कारण आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती है, स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि गांव में लोगों की सुविधा के लिए एक वैकल्पिक सरकारी रास्ता जल्द से जल्द बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisements