Madhya Pradesh: गांजा तस्करी में फरार महिला आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले हनुमना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में तीन महीने से फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी अनीता साकेत (29) को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय और एसडीओपी अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन में की गई.

पति पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि, 15 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर अनीता के पति भईयन कुमार साकेत उर्फ हरि साकेत (30) को 1 किलो 532 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूछताछ में भईयन ने खुलासा किया कि यह गांजा उसकी पत्नी अनीता उत्तर प्रदेश के हलिया से खरीदकर लाई थी। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही अनीता फरार चल रही थी, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.

सगरा खुर्द से पकड़ी गई अनीता

पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर अनीता साकेत को सगरा खुर्द से गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकड़े के साथ उपनिरीक्षक यूबी सिंह, महिला आरक्षक पार्वती देवी, सहायक उपनिरीक्षक इन्द्रेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अतुल तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही.

पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement