Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: रीवा में फरार पुलिस कर्मी गिरफ्तार, कुछ माह पूर्व पुलिस कस्टडी में हुई थी महिला की मौत

Madhya Pradesh: रीवा से बड़ी खबर जहां पिछले साल पुलिस हिरासत में एक महिला की मौत के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अपने ही विभाग के तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार पुलिस कर्मियों में एक एएसआई, एक हेड कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल बताई जा रही है.

गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को रीवा  न्यायालय में पेश किया गया है, दरअसल, यह मामला पिछले साल अक्टूबर माह में शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में एक महिला की पुलिस हिरासत में हुई मौत से जुड़ा है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के संबंध में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.

जबकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो सिविल लाइंस पुलिस ने उक्त मामले में तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है,जानकारी के अनुसार, अक्टूबर माह में सिविल लाइंस पुलिस ने ढेकहा निवासी यशवर्धन सिंह के घर में काम करने वाली सीधी जिले की एक महिला को चोरी के संदेह में गिरफ्तार किया था.

राजकली उप्र खड्डी निवासी जग्गी केवट को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया था तथा पुलिस हिरासत में उसकी मौत पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. बताया जा रहा है कि, इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात एक एएसआई, हेड कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.

Advertisements
Advertisement