Madhya Pradesh:सीधी जिले में एक बार फिर से एक हादसा निकलकर सामने आया है जहां नहर में गिरकर डूब जाने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है जिसकी वजह से परिजनों का हाल रो-रो कर बेहाल है यह पूरा मामला पड़खुरी नंबर 2 से निकलकर सामने आया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पड़खुरी नंबर 2 से निकलकर सामने आया है जहां अज्ञात कारण की वजह से 12 वर्षीय बच्चा जीवन साकेत पिता राजेंद्र साकेत नहर में गिर गया. जिसकी सूचना होमगार्ड की टीम एवं एसडीईआरएफ की टीम को दी गई मौके पर टीम पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया है.
यह पूरा मामला मंगलवार के दिन शाम तकरीबन 4 बजे का बताया जा रहा है वहीं रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत के बाद आज बुधवार के दिन सुबह 11 बजे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद किया है. वहीं बच्चा किस कारण से नहर में गिरा है इसकी जांच की जा रही है.