Madhya Pradesh: मैहर में भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: गर्दन काटने चाचा ने दी थी कुल्हाड़ी; शादी के बाद से था नाराज

Madhya Pradesh: मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला में बड़े भाई ने शादी के विवाद में छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को मैहर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, जहां से वह पुणे या अहमदाबाद भागने की फिराक में था.

Advertisement

यह था मामला
फार्मेसी की पढ़ाई कर चुके आरोपी शांता प्रसाद उर्फ लल्ली लोनी (25) की शादी एक लड़की से तय हुई थी. लड़की के कम पढ़ी-लिखी होने का हवाला देकर उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद परिवार ने वही रिश्ता उसके छोटे भाई बलराम (24) से तय कर दिया, जिससे शांता नाराज चल रहा था. इसके बाद 4 मई की दोपहर को जब बलराम घर में सो रहा था, शांता ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि बलराम की गर्दन धड़ से अलग हो गई.

चाचा भी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के चाचा राजेश लोनी (39) ने भी हत्या में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने न केवल शांता को उकसाया बल्कि हत्या के लिए कुल्हाड़ी उपलब्ध कराई और बाद में भागने में भी मदद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisements