Madhya Pradesh: कटनी पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे अपहरण और दुष्कर्म के इनामी बदमाश को बालाघाट से गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा बरही थाना क्षेत्र की 20वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर पहले उसे उठाकर ले गया फिर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि, वर्ष2017 में बरही थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद से ही बरही और कटनी पुलिस आरोपी राजेंद्र रघुवंशी की तलाश शुरूकर दी थी.
उसके गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जिलों में दबिश देकर पकड़ने की कोशिश हुई, लेकिन नतीजन हाथ खाली रहे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा 3हजार का इनाम भी घोषित किया था. इसी बीच एसपी अभिजीत रंजन ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर बालाघाट रवाना किया, जहां उसे घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी 7 साल से फरार था इस बीच वो मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फरारी काटता रहा और ट्रांसपोर्ट में अपनी पहचान छिपाकर काम करने लगा तभी साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर बालाघाट रवाना करते हुए 32वर्षीय आरोपी राजेंद्र सिंह रघुवंशी को हिरासत में लेकर कटनी लाया गया है.
फिलहाल बरही पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए वहां से उसे जेल भेजा गया है.