Madhya Pradesh: बालिका से ज्यादती के एक चर्चित मामले में दोषी अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने कुल 17 हजार रुपये का अर्थदंड भी अधिरोपित किया है.
न्यायालय ने उक्त मामले के समस्त गंभीर पहलुओं मूकबधिर पीड़िता द्वारा आरोपी की शिनाख्त व पुलिस कथन के आधार पर अभियुक्त को दोषी ठहराया है, विशेष न्यायालय (पाक्सो) के न्यायाधीश ने अभियुक्त राजेश रावत कोल निवासी ग्राम पड़री चौकी गोरबी थाना मोरवा को भादंसं की धारा 376 (3) के तहत आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवन काल तक) के लिए कारावास सहित 5 हजार रुपये अर्थदंड अधिरोपित किये जाने का फैसला सुनाया है.
न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुये सुनने व बोलने में अक्षम पीड़िता के साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को इसी तरह धारा 5 (के) सहपठित धारा 8 पाक्सो एक्ट के अधीन आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवन काल तक) सहित 5 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है.
न्यायालय ने अभियुक्त 5 (जे) (2) सहपठित धारा-6 के अंतर्गत भी आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवन काल तक ) एवं अर्थदंड 5 हजार रुपये की सजा मुकर्रर की है.
न्यायालय ने अभियुक्त को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 92 (घ) के तहत भी 3 वर्ष की कैद सहित 2 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। पुनर्वास के लिये की अनुशंसा न्यायालय ने आदेशित किया है कि अभियुक्त को दी गई सभी कारावासीय सजाएं साथ-साथ भुगताई जायें.
न्यायालय ने फैसले में यह भी उल्लेखित किया है कि अर्थदंड की राशि जमा होने अथवा अपील अवधि पश्चात पीड़िता को बतोर प्रतिकर समस्त राशि प्रदान की जाये । न्यायालय ने उच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत सहित बालकों के संरक्षण के प्रावधान के तहत पुनर्वास के लिए यथोचित प्रतिकर दिलाये जाने की अनुशंसा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से की है.
ट्रैक्टर चालक निकला आरोपी
अभियोजन के अनुसार के. परिजनों के साथ पीड़िता दिव्यांग बालिका महिला पुलिस थाना 5 जून 2023 को पहुंची थी, पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बोलने और सुनने में बचपन से ही अक्षम है, पीड़िता का पेट फूला हुआ दिखने पर उनको आशंका हुई थी, इशारे में पूछताछ की तो बालिका ने ट्रैक्टर चालक को आरोपी बताया था. ट्रैक्टर चालक आरोपी राजेश अक्सर वाहन लेकर उसके घर के पास आता-जाता था, जिसकी शिनाख्त पीड़िता ने राजेश कोल के रूप में की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.