Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: किराने की दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : आगर मालवा नलखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है. निर्देशानुसार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस की टीम ने किराने की दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और मश्रुका बरामद किया.

दिनांक 09/11/2024 की रात थाना नलखेड़ा क्षेत्र में फरियादी अल्पेश पिता राकेश कुमार चौधरी, निवासी नलखेड़ा ने अपनी दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के अनुसार, एक व्यक्ति प्लास्टिक की थैली पहनकर दुकान में घुसा और कैमरों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इसी प्रकार, दिनांक 25/11/2024 की रात भैसोदा चौराहे पर स्थित एक किराने की दुकान में भी चोरी की घटना हुई. दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नलखेड़ा पुलिस ने जांच प्रारंभ की.

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा के अपराध क्रमांक 308/2024 की धारा 331(4), 305(a), 324(2), 324(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थलों से सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया और संदिग्ध की पहचान के लिए व्यापक प्रयास किए. दिनांक 21/12/2024 को आरोपी लोकेश पिता बद्रीलाल विश्वकर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी जीरापुर को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया.

आरोपी ने बताया कि, वह इंदौर से बस में सफर कर रात के समय नलखेड़ा आता था. प्लास्टिक की थैली पहनकर किराने की दुकानों में घुसता और कैमरों को तोड़कर चोरी करता था. घटना के बाद वह उसी रात इंदौर लौट जाता था.

Advertisements