Madhya Pradesh: सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने स्कूल के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के आरोपी के द्वारा मंगलम स्कूल के पास, बाघराज वार्ड में स्थित एक मकान से अवैध शराब बेची जा रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को लग गई, सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना हुई और मौके पर दबिश दी तो उक्त जगह पर अवैद्य शराब पाई गई.
पुलिस को देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन भागने में कामयाब नहीं हो सका,पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तलाशी के दौरान 6 पेटी लाल मसाला शराब बरामद हुई, पुलिस ने अवैद्य शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आलोक पिता सुखलाल अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी बाघराज वार्ड बताया,
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी आलोक अहिरवार अवैध रूप से शराब बेच रहा था, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
अब पुलिस के लिए जांच का विषय यह है कि आरोपी के पास शराब कहां से आई और इसके पीछे क्या कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है.
पुलिस इन तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.