Madhya Pradesh: नियम तोड़ने पर 13 बसों पर कार्रवाई, 3 जब्त, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सख्ती तेज

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही के समीप पुल से बस के गिरने की घटना ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को सक्रिय कर दिया है. इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मऊगंज कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जिले में संचालित यात्री बसों की सघन जांच अभियान चलाया.

Advertisement

जांच के दौरान परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा की टीम ने बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, किराया सूची, चालक-परिचालक के लाइसेंस सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की. इस कार्रवाई में नियमों का उल्लंघन करने वाली 13 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई, वहीं 3 बसों को बिना वैध दस्तावेजों के पकड़े जाने पर जप्त कर थाना लौर एवं परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया.

चालानी कार्यवाही में कुल 17 हजार रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है। साथ ही बस संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित यात्री क्षमता से अधिक लोगों को यात्रा न कराएं, बसें तय समय पर ही अपने मार्ग पर चलें और यात्रियों को निर्धारित स्थानों से ही चढ़ाएं-उतारें ताकि अव्यवस्था न फैले.

यह सख्ती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी ताकि जिले में सुरक्षित और नियमानुसार यात्री परिवहन सुनिश्चित हो सके। परिवहन विभाग की यह मुहिम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

Advertisements