Madhya Pradesh: सीधी जिले में निरंतर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही का दौर जारी है सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में एक बार फिर से 1.540 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह पूरा मामला मड़वास चौकी अंतर्गत से निकलकर सामने आ रहा है जहां कमचड़ सेहरा नदी के पुल पर देवरी की तरफ से दो व्यक्ति एक बाइक में सवार होकर आ रहे थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के पास से मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं दो नग मोबाइल फोन जप्त किया गया है यह कार्यवाही आज बुधवार के दिन की गई है मड़वास पुलिस को सफलता मिली है, आरोपियों में एक का नाम रोहित कुशवाहा बताया जा रहा है वहीं दूसरे का नाम सुरेश कुशवाहा है दोनों निवासी ग्राम नारों के बताए जा रहे हैं.
इस पूरे मामले पर मड़वास चौकी प्रभारी उप निरीक्षक केदार परौहा के द्वारा बताया गया है कि, मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है.