Madhya Pradesh: लापरवाही पर गिरी गाज, दो पटवारी निलंबित

मऊगंज: राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर एसडीएम बीके पांडे ने सख्त रुख अपनाते हुए ऊधौपुरवा हल्का के पटवारी कमलेश कुमार पाठक और नरैनी हल्का के पटवारी ललित प्रसाद शर्मा को निलंबित कर दिया है, दोनों पटवारियों पर फार्मर रजिस्ट्री, आर.ओ.आर (Record of Rights) और राजस्व वसूली के कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप साबित हुए हैं। इसके अलावा, वे ई-केवाईसी कैंप में भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए.

Advertisement

एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए निलंबन काल के दौरान दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील मऊगंज निर्धारित किया है। साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर दोनों पटवारियों के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करें। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों को नियमानुसार निलंबन भत्ता दिया जाएगा.

इस कार्रवाई के बाद दोनों हल्कों में राजस्व कार्य प्रभावित न हों, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नए पटवारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है, इस घटना से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है, और अन्य कर्मचारियों को भी अपने कार्यों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी बरतने की सख्त हिदायत दी गई है.

एसडीएम बीके पांडे ने कहा कि, राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकारी योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements