Madhya Pradesh: मऊगंज में बोर्ड परीक्षा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh: मऊगंज जिले मे बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। हनुमना थाना पुलिस ने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के आदेश का उल्लंघन करने पर एक डीजे संचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय और एसडीओपी अंकिता शुल्या के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई.

Advertisement

नूरी हाट में बज रहा था तेज आवाज में डीजे

गिरफ्तार आरोपी रामबाबू खटिक (40) प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के धरावल गांव का निवासी है, उसने नूरी हाट में शंकर लॉज के सामने तेज आवाज में डीजे बजाकर शांति भंग की. कलेक्टर ने परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया था, बावजूद इसके आरोपी ने नियमों का उल्लंघन किया.

पुलिस टीम ने दी दबिश

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उपनिरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक इन्द्रेश पाण्डेय और अन्य पुलिस बल भी मौजूद था.

पुलिस का कड़ा संदेश

मऊगंज पुलिस ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं में शांति बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. अधिकारी लगातार क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे कानून का पालन करें और छात्रों की पढ़ाई में बाधा न डालें.

Advertisements