डिंडौरी: कहते हैं कि “पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं”, और इस कहावत को सच कर दिखाया है एमटीएसएस स्कूल डिण्डौरी की होनहार छात्रा अदिति कौशल ने सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में अदिति ने 94.02 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर जिलेभर में खुशी की लहर है. अदिति की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी.
वहीं, अदिति के माता-पिता- माता अनीता कौशल और पिता शिवकुमार कौशल (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डिण्डौरी) ने मिठाई खिलाकर अपनी पुत्री की मेहनत और लगन को सराहा और गर्व जताया. कलेक्टर नेहा मारव्या ने भी अदिति को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अदिति की यह सफलता जिले के लिए गौरव का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अदिति ने बताया कि उसने कक्षा 10वीं में प्रवेश करते ही बोर्ड परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए नियमित पढ़ाई शुरू कर दी थी. वह परीक्षा के दिनों में टाइम टेबल बनाकर प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई करती थीं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया, जिनका उन्हें निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग मिला. जब अदिति से पूछा गया कि क्या उन्हें इतने अच्छे अंकों की उम्मीद थी, तो उन्होंने कहा कि अच्छे अंकों की उम्मीद तो थी, लेकिन जिले की टॉपर बन जाएंगी, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था. अदिति का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें और लोगों की मदद करें. डिण्डौरी जिले की इस मेधावी छात्रा ने न केवल अपने माता-पिता, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि जिले की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है.