Madhya Pradesh: कुंभ मेले को लेकर सतना स्टेशन पर प्रशासन अलर्ट: कमिश्नर-डीआईजी ने किया निरीक्षण

सतना: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए सतना रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. रविवार को रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद और डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

शनिवार को स्टेशन पर 8 हजार से अधिक यात्रियों के जमा होने और ट्रेन आने पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को रीवा-आनंद विहार ट्रेन को रद्द कर दिया. कमिश्नर ने रेलवे अधिकारियों के साथ प्लेटफॉर्म 1 और 2 का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और मजबूत करने का आश्वासन दिया.

डीआईजी ने बताया कि चित्रकूट, मैहर और सतना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. प्रशासन के अनुसार, प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनें पहले से ही यात्रियों से भरी होती हैं, और रीवा से आने वाली खाली ट्रेन में यात्रियों के चढ़ने से अराजकता की स्थिति बनती है.

इस दौरान कलेक्टर, एसपी और स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

Advertisements