मऊगंज: जिला दंडाधिकारी संजय कुमार जैन ने जिले की कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मऊगंज निवासी रिंकू उर्फ अरसद अंसारी को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर जिला बदर घोषित कर दिया गया है. अब उसे मऊगंज, सीधी और रीवा जिलों की सीमाओं से आगामी एक वर्ष तक दूर रहना होगा.
यह आदेश मिलने के 48 घंटे के भीतर रिंकू को इन जिलों की सीमाएं छोड़नी होंगी. आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने जानकारी दी कि रिंकू की लगातार आपराधिक गतिविधियों ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित किया है. इसी कारण जिला प्रशासन ने यह सख्त निर्णय लिया है.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस विभाग ऐसे अन्य व्यक्तियों की भी पहचान में जुटा है जो समाज में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. पूरा जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है.