Madhya Pradesh: अधिवक्ताओं ने एसपी को सौंपा पत्र, टीआई के निलंबन की मांग

Madhya Pradesh: मऊगंज के अधिवक्ता संघ ने एसपी रचना ठाकुर को पत्र सौंपकर थाना प्रभारी राजेश पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, पत्र में बताया गया कि 13 नवंबर की शाम अधिवक्ता विपिन मिश्रा अपने मुवक्किल की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेने थाने पहुंचे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी राजेश पटेल से बातचीत के दौरान विवाद हो गया.

Advertisement

अधिवक्ता संघ के अनुसार, थाना प्रभारी ने न केवल उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया, बल्कि गाली-गलौज भी की। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है। घटना के बाद अधिवक्ता संघ ने एसपी को मौखिक शिकायत दी थी, जिसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर राजेश पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें पुनः मऊगंज थाने में पदस्थ कर दिया गया।

जांच प्रभावित होने की आशंका

अधिवक्ता संघ का कहना है कि, राजेश पटेल की वापसी से निष्पक्ष जांच प्रभावित हो सकती है। संघ को अब तक जांच की प्रगति या उसके निष्कर्षों की कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे वकीलों में नाराजगी बढ़ रही है.

तीन दिन में कार्रवाई की मांग

संघ के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में वकीलों ने एसपी से तीन दिन के भीतर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच पूरी कर निलंबन की मांग की है, अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि, यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Advertisements