Madhya Pradesh: आज वे लोग बधाई के पात्र है जिन्होंने मैहर नगरपालिका क्षेत्र को मदिरा मुक्त बनाए जाने का संकल्प लेकर वर्षों तक जद्दोजहद की साथ ही बधाई के पात्र है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जिन्होंने धार्मिक स्थानों को मदिरा मुक्त बनाए जाने का संकल्प पारित किया, इसी क्रम में आज से मैहर नगरपालिका क्षेत्र की संपूर्ण सीमा मदिरा मुक्त हो चुकी है इस परिक्षेत्र में न तो मदिरा मिलनी चाहिए न ही मदिरा बिकनी चाहिए ऐसे निर्देश हमारी मध्यप्रदेश की विधानसभा के शीर्ष पटल से जारी होकर जिम्मेवार वरिष्ठ अधिकारियों को पालनार्थ निर्देश जारी हो चुके है.
अब जवाबदारी उन कंधों में है जिन्होंने इस धार्मिक नगरी को मदिरा मुक्त बनाए जाने की तमाम लड़ाइयां लड़ी,अब जिम्मेवारी उन जन प्रतिनिधियों की है जिनके कंधे में जनता जनार्दन ने व्यवस्थित संचालन की जिम्मेवारी सौंपी है, अब जवाब दारी उन कंधों में है जिन्हें मैहर के व्यवस्थाओं के संचालन की जिम्मेवारी दी गई है, शराब के ठेकेदारों का क्या वे तो चाहेंगे कि कागजों में धार्मिक नगरी मदिरा मुक्त तो गई लेकिन धरातल में सबकुछ वैसा ही चले जैसा चल रहा था.
तो आज मैहर वासी अपने सभी जिम्मेवारों से आग्रह कर बताना चाहते है कि, मैहर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत एक भी पैकारी नहीं होनी चाहिए एक बूंद शराब प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं बिकनी चाहिए अगर कोई जुर्रत करता है तो त्वरित कार्यवाही के माध्यम से यह संदेश जाना चाहिए कि, बस अब बहुत हो चुका अब नहीं. देखना यह होगा कि, प्रदेश के मुखिया सहित मध्यप्रदेश की विधानसभा से निकले इस आदेश का धरातल में कितना पालन होता है, हमारा जिम्मेवार तंत्र इस आदेश को कितनी तबज्जों देता है.