Vayam Bharat

Madhya Pradesh: गुना जिले के मृगवास में हनुमान मंदिर में गंदगी फेंकने के आरोप, हंगामा, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: गुना जिले के मृगवास में पुलिस की लापरवाही से 9 दिन में तीन बार हुई सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की लगातार कोशिशें की जा रही है. 03 नवंबर को मृगवास में शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी हुई. उसके बाद तेजाजी महाराज के शिवमंदिर मंदिर पर भी हरकत हुई, और अब कस्बा के हनुमान मंदिर में गंदगी (मानव मल) फेंकने के आरोप स्थानीय लोगों ने लगाए हैं.

Advertisement

इस मामले में सनातन धर्म समिति के द्वारा एक ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा गया है. विरोध में लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए, विरोध में बाजार बंद कर दिया गया. मंदिर के पास में हो रही रामलीला भी बंद कर दी गई. लोग सड़कों पर उतर आए, घटनाक्रम को देखते हुए स्थानीय पुलिस और तहसीलदार थाने में डेरा डाला. लोगों का भारी हुजूम घटनास्थल पर लगा.

मिली जानकारी के अनुसार मृगवास थाना क्षेत्र अंतर्गत मृगवास कस्बे में शाम के वक्त कस्बा के हनुमान मंदिर में गंदगी फेंकने के आरोप के चलते लोगों ने विरोध में बाजार बंद कर दिया. और स्थानीय नागरिक सड़क पर उतर आए. लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस की गाड़ी पहुंची तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी घर लिया. मौके की नजाकत को भापते हुए तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे लोगों ने उनसे भी बात करना उचित नहीं समझा. अभी लोगों का भारी हुजूम घटनास्थल पर है.

मृगवास में यह पहली घटना नहीं है जिसने मृगवास के लोगों को हिला दिया हो इससे पहले 3 नवंबर को इसी गांव के एक शिवालय से अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग उखाड़कर ले जाने का दुस्साहस किया. इस घटना के बाद, शनिवार को शासकीय स्कूल के पास स्थित तेजाजी महाराज ग्राउंड के शिवालय में भी गंदगी फैलाई गई. एक ही गांव में, इतने कम समय में धार्मिक स्थलों पर बार-बार होने वाली इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में आक्रोश, और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है.

मंदिर परिसर में एक पॉलिथीन की थैली भी गंदगी (मानव मल) से लिप्त पाई गई है. स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम के फोटो और वीडियो मीडिया को जारी किए हैं. साथ ही सभी लोगों ने एक ज्ञापन भी सोपा है, इस ज्ञापन में भी क्षेत्र में कुछ दिनों के अंदर मंदिरों पर तीन घटनाएं होने का जिक्र किया गया है और हनुमान जी की मूर्ति पर मानव मल लगाने की बात कही गई है. लोगों का आरोप है कि, इस क्षेत्र में पुलिस गस्त नहीं करती है. यदि पुलिस रात में गस्त करें तो इस प्रकार की घटनाएं सामने ना आए.

Advertisements