डिंडोरी: जिले के पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत सीएम राइज स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा हैं ,इसी दौरान 07/03/25 को बिल्डिंग के मैनेजर कौशल सक्सेना के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गई कि, कार्य स्थल से अज्ञात लोगों के द्वारा सीमेंट चोरी की गई हैं,चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अमरपुर में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 331 (4)305 (क) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू की.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देश में चौकी प्रभारी अमरपुर ए एस आई अतुल हरदहा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल के दौरान आरोपी अभिषेक बरार पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष , राजेश सिंह धूमकेतु सिंह धूमकेतु उम्र 32 वर्ष निवासी मुड़िया खुर्द थाना शाहपुर ,उमेश उर्फ सूरज ठाकुर पिता लखन सिंह ठाकुर 40 वर्ष निवासी चौरा रैयत चौकी अमरपुर, शैलेंद्र भार्गव पिता प्यारेलाल भार्गव उम्र 34 वर्ष निवासी निर्माणाधीन सी एम राइस स्कूल ग्राम देवरी के कब्जे से चोरी की 50 बोरी एसीसी सीमेंट कीमती 16 हजार 500 रूपये एवं घटना में उपयोग में लाए गए पिकअप वाहन क्रमांक MP04GA5963 जिसकी कीमती लगभग 2,50,000 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उक्त कारवाही में चौकी प्रभारी एएसआई अतुल हरदहा, प्रधान आरक्षक 203 गंगा यादव 366 संतोष मरावी गोपनीय सैनिक केहर शामिल रहे.