Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र के सोंठवा गांव में एक 5 साल की मासूम पर जुल्म की इंतहा देखिए एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मासूम बच्ची के साथ डंडों से पिटाई की है, जब मासूम अपने घर पहुंची तो उसने यह घटना अपने माता पिता और परिजनों को बताई,परिजन मासूम को लेकर देहात थाने में पहुंचे और मामले की शिकायत की,अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मासूम बच्ची के पिता का आरोप है कि, आंगनवाड़ी केंद्र पहाडल्या पर अपने दो बच्चों को छोड़ने के लिए गया था. तभी उसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को देरी आने की बात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कह दी।मासूम बच्ची के पिता का आरोप है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उसकी बेटी को डंडों से पीटा है.
आखिर क्या था पूरा मामला जो मासूम को झेलना पड़ा
दरअसल सोंठवा गांव निवासी हरिओम पुत्र कैलाश धोबी ने मंगलबार को आरोप लगाए हैं कि, सोमवार की सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बह अपनी मासूम बेटी सुमन और ढाई साल के बेटे मयंक को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पहाडल्या पहुंचा था. उसने आंगनवाड़ी केंद्र पर पदस्थ सहायिका संजू रजक से यह पूछ लिया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं आई क्या तब सहायिका बोलीं अभी आती होगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जब आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंची तो मासूम बच्ची के पिता ने कार्यकर्ता को कह दिया कि, मैडम आप इतनी देरी से क्यों आई हो. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि में ऐसे ही आऊंगी जो हो सके बह कर लो फिर मासूम बच्ची का पिता अपने दोनों मासूम बच्चों को केंद्र पर छोड़कर घर चला गया, करीब 1 बजे उसकी बेटी जब घर रोते हुए आई तो उसके पिता और परिजनों ने पूछा कि बह क्यों रो रही है, इस पर मासूम बच्ची सुमन बोली कि उसके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीरपाल कौर ने मारपीट की है, परिजन मासूम बच्ची को लेकर थाने में पहुंचे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की इस करतूत को बताया.
थाना प्रभारी बोले आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जाएंगी
देहात थाना प्रभारी शशि तोमर बोलें कि फरियादी हरिओम पुत्र कैलाश धोबी निवासी सोंठवा ने देहात थाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीरपाल कौर के खिलाफ एक आवेदन दिया है कि, उसकी 5 साल की मासूम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीरपाल कौर ने मारपीट की हैं, पुलिस ने आवेदन लेने के बाद आवेदन पर जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीरपाल कौर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.