सागर: चक्का जाम प्रदर्शन की सूचना पर बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझाइस दी, इसके बाद मामला शांत कराया गया. परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला पार्वती लोधी निवासी खिरिया को कल प्रसव पीड़ा के दौरान बटियागढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
शाम को एक नवजात को जन्म दिया उसके बाद लगातार ब्लडिंग हुई लेकिन स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया और हालात बिगड़ने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
आपको बता दें कि मृतका की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक महिला का शव बीच मार्ग पर रख लिया और चक्का जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया और स्टाफ के खिलाफ जमकर नारे बाजी की बटियागढ़ थाना टी आई मौके पर पहुंचे परिजनों को समझाइस दी तब जाकर परिजन माने और मामला शांत हो सका.