Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: अंजुम कमेटी ने किया वारिस और अब्बास का सम्मान, कहा- एक ने लोगों की जान बचाई, एक ने जान बचाने वाले को जिंदा रखा

मध्यप्रदेश: राजगढ़ जिले से गुजरने वाले गुना, भोपाल नेशनल हाइवे पर बीते दिनो शिवपुरी से भोपाल की और जा रही एक कार में सवार 7 लोगो की जान बचाकर उन्हें जीवनदान देने वाले वारिस खान और गुपचुप तरीके से की गई, मदद को उजागर करने वाले स्थानीय पत्रकार अब्बास का अंजुमन इस्लाम कमेटी ने फूल माला पहनाकर स्वागत वा सम्मान किया साथ ही दोनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर वारिस खान को ब्यावरा की शान और अब्बास को उत्कृष्ट पत्रकार के सम्मान से भी नवाजा गया है.

Advertisement

आपको बता दे 13 नवंबर 2024 को ब्यावरा से लगभग 8 से 10 किलामीटर की दूरी पर शिवपुरी से भोपाल की और जा रही एक ब्रेक चिपक जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई थी और उसमें मौजूद दो बच्चे,दो महिलाएं और तीन पुरुष गेट लॉक हो जाने के कारण अपने आपको बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नज़र आ रहे थे, जिनके लिए फरिश्ता बनकर हाजिर हुए वारिस खान ने देर किए बगैर ही अपने हाथो से गाड़ी के कांच तोड़े और दो मासूम बच्चों को पहले बाहर निकाला,और गाड़ी को पूरा जोर लगाकर सीधा किया,फिर दो महिलाओं और उसके बाद तीन पुरुषों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और जीवनदान दिया,और अगले दिन ये मदद एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की सुर्खिया बन गई जिसके बाद देखते ही देखते वारिस खान इंसानियत के लिए एक मिसाल बन गए,उनसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वीडियो कॉल पर चर्चा की और उन्हें एमपी का गौरव घोषित करते हुए एक लाख रूपये के इनाम से नवाजा वही राजगढ़ कलेक्टर ने भी उन्हें जिले का पहला गुड सेमेरिटन घोषित किया और पांच हजार रूपये इनाम की प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया,और तब से लेकर अभी तक वारिस खान जिले के अलग अलग क्षेत्र में सम्मानित किए जा रहे है.

उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को ब्यावरा शहर की तमाम मस्जिद में अंजुमन इस्लाम कमेटी ने ऐलान कराया और यूसुफ कॉम्प्लेक्स में वारिस के सम्मान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जहां ब्यावरा शहर की मुस्लिम आवाम ने वारिस खान और स्थानीय पत्रकार अब्बास का फूल माला पहनाकर स्वागत वा सम्मान किया वही अंजुमन इस्लाम कमेटी की जानिब से वारिस खान को 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि और शान ए ब्यावरा के खिताब से नवाजा गया और स्थानीय पत्रकार अब्बास को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उत्कृष्ट पत्रकारिता का खिताब दिया गया है.

वहीं उक्त सम्मान समारोह के विषय में मीडिया से चर्चा करते हुए अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर इकबाल हुसैन ने कहा कि, इन दोनों ही लोगों ने एक अच्छे काम को अंजाम दिया है, एक ने 7 लोगो की जान बचाई है तो, दूसरे ने अपनी कलम से 7 लोगों की जान बचाने वाले की जान इसलिए वारिस खान को शान ए ब्यावरा और अब्बास को उत्कृष्ट पत्रकारिता का खिताब अंजुमन इस्लाम कमेटी की और से दिया गया है.

Advertisements