Madhya Pradesh: दमोह में डॉक्टर के घर पर हिंदू विरोधी स्लोगन, बमनपुरा में दीवार पर मिली आपत्तिजनक लिखावट; गांव में पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बमनपुरा गांव में एक चिकित्सक के घर पर हिंदू विरोधी स्लोगन लिखे जाने का मामला सामने आया है। पटेरा थाना क्षेत्र में स्थित डॉक्टर रफीक के घर की दीवार पर 29 अप्रैल की रात को कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बातें लिख दीं.

डॉक्टर रफीक हिंडोरिया में अपना क्लीनिक चलाते हैं. घटना के समय वे हिंडोरिया में थे. अगली सुबह जब वे बमनपुरा स्थित अपने घर पहुंचे, तो दीवार पर विवादित लिखावट देखकर उन्होंने तत्काल पटेरा थाने में शिकायत दर्ज कराई.

हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है

शिकायतकर्ता से पूछताछ की जा रही है। अभी तक स्लोगन लिखने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो गांव में तनाव उत्पन्न हो गया हालांकि, मकान मालिक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सूचना के बाद स्थिति सामान्य हो गई.

पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है, ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं.

Advertisements
Advertisement