Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले में स्वास्थ विभाग की आशा कार्यकर्ता (एफआईआर के मुताबिक) के साथ उसके ससुराल पक्ष के आरोपियों के द्वारा हैवानियत करने का मामला सामने आया है, जिसमे पीड़ित महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर उसके ससुराल पक्ष के लोगो ने जहां कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की. वहीं महिला के ससुर ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया, पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके सास-ससुर,जेठानी,और पति सहित एक अन्य आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का है,जिसमे महिला के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 13 दिसम्बर की रात 10 से 11 बजे के लगभग पीड़िता के गांव का ही एक युवक उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, उसी दौरान उसकी जेठानी ने ये सब देख लिया,युवक मौके से भाग गया,लेकिन पीड़िता की जेठानी ,सास, ससुर और पति ने उस परचरित्रहीन होने का आरोप लगाते उसके साथ बंद कमरे में पहले मारपीट की और उसके ससुर ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और सास ने गरम पलटे से पीड़िता के शरीर को जगह जगह से जला दिया,और उसे बेहोश होने तक पीटते रहे, बेहोशी की हालत में ही पीड़िता को उसके ससुर और पति ने गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में पिता के घर के बाहर छोड़कर चले गए.
पीड़िता को जब होश आया तो उसने पूरा घटनाक्रम अपने पिता को बताया और धरनावदा थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई,महिला की शिकायत के आधार पर गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने महिला के सास- ससुर,पति और जेठानी सहित एक अन्य आरोपी के विरुद्ध जीरो पर कायमी करते हुए असल क़ायमी के लिए राजगढ़ जिले के करनवास थाने में भेजा. जिसमे 18 दिसम्बर को करनवास पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2),118(1),74,64,3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है.
वहीं उक्त मामले में करनवास थाना प्रभारी रमेश जाट से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि,गुना जिले के धरनावदा थाने से 18 दिसम्बर की दोपहर में डाक के माध्यम से पीड़िता के साथ घटित हुए, उक्त अपराध की सूचना जीरो पर कायम की गई प्राथमिकी के माध्यम से संज्ञान में आई है, जिस पर असल अपराध क्रमांक क़ायमी करते हुए पांच आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज किया गया है, और आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है, हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.