Madhya Pradesh: शादी समारोह में पानी मांगना पड़ा भारी: बोलेरो चालक पर चाकू-लाठी से हमला, फिर…

Madhya Pradesh: सीधी जिले के ग्राम सिरसी के रहने वाले बोलेरो चालक पन्ना कुमार यादव पर एक शादी समारोह के दौरान जानलेवा हमला कर दिया गया. मामला सोमवार दोपहर करीब 1 बजे का है, जब पन्ना कुमार यादव ग्राम सिरसी से बोलेरो वाहन में बारात लेकर ग्राम माड़ापानी पहुंचे थे. यह बोलेरो शादी समारोह के लिए लड़के पक्ष ने बुक की थी.

Advertisement

घायल पन्ना कुमार यादव ने बताया कि जब सभी बाराती नाश्ता कर चुके थे, तभी उन्होंने एक व्यक्ति से पानी मांगा। इसी मामूली सी बात पर वह व्यक्ति आगबबूला हो गया और अचानक उनके सिर पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, पास में रखी चाकू से भी सिर पर वार कर दिया गया, जिससे पन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर से खून बहने लगा और हाथ-पैर में भी चोटें आईं.

स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और पन्ना कुमार को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार, अब वे खतरे से बाहर हैं.

अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने जानकारी दी कि घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार देकर भर्ती किया गया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और संबंधित थाने को प्रेषित कर दी गई है। जांच के बाद दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements