Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: हत्या के आरोपी का घर जलाने की कोशिश, एक माह बाद घर नहीं तोड़ने और मुआवजा नहीं मिलने से नाराज थे लोग

मैहर एक महीने पहले हुई शिवनारायण तिवारी की हत्या के मामले में मैहर के बिगौड़ी गांव में रविवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच ‘सकल हिंदू समाज’ ने महापंचायत बुलाई. इसमें 2000 से ज्यादा ग्रामीण और परिजन शामिल हुए. इस दौरान मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और आरोपी का मकान गिराने की बात की. लोगों ने भजन कीर्तन भी किया.

पंचायत खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी. हालांकि उसमें कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि उस झोपड़ी से नशे का कारोबार होता था. मौके पर 10 से 15 पुलिस वालों का बल मौजूद थे. पुलिस ने आग को बुझाया. बाद में सामाजिक संगठनों के लोगों की समझाइश के बाद भीड़ शांत हुई और स्थिति नियंत्रण में आई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रशासन से हत्याकांड, अतिक्रमण और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई से असंतुष्ट थे, जिस कारण यह महापंचायत बुलाई गई थी.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मौके पर मैहर जिले से पर्याप्त पुलिस बल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल नागर और एसडीएम डॉ. आरती सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि “जिस झोपड़ी में आग लगाई गई, उसकी जांच की जा रही है। दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल, क्षेत्र में शांति है. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.

11 जुलाई को हुई थी हत्या
यह घटना 11 जुलाई को हुई थी, जब आरोपी साहिल खान ने शिवनारायण तिवारी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद परिजनों ने कई मांगों को लेकर सड़क जाम कर दी थी, जिसके बाद अमरपाटन एसडीएम के आश्वासन पर मामला शांत हुआ था.

Advertisements
Advertisement