Madhya Pradesh: जयंत के मस्जिद मार्केट में चोरी का प्रयास, एक दर्जन झुंड के साथ पहुंचे थे चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा…

Madhya Pradesh: दर्जन भर चोर जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के समिपी मस्जिद मार्केट में बीती आधी रात को करीब एक दर्जन लामबंद होकर दुकानों में धावा बोलने वाले थे, इसी दौरान मस्जिद मार्केट में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को सूचना दिया, जहां जयंत पुलिस भी मौके से पहुंच गई, पुलिस को देख कर चोर भाग खड़े हुए, बताया जा रहा है कि, सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस की मुस्तैदी के आगे चोरी की बड़ी वारदात होने से टल गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1:30 बजे एक दर्जन से अधिक संख्या में चोर गिरोह जयंत मस्जिद मार्केट पहुंच गए, जहां सुरक्षा गार्ड भी गस्त कर रहे थे, चोरों पर जैसे उनकी नजर पड़ी तत्काल जयंत चौकी प्रभारी को सूचना दिया, गस्त कर रही पुलिस मस्जिद मार्केट जैसे ही पहुंची चोर भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस एवं सुरक्षा गार्ड उनका पीछा करते रहे किंतु एनसीएल की बाउंड्री का छलांग लगाते हुए नव दो ग्यारह हो गए. वहीं चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह पुलिस टीम के साथ पूरी रात ग्रस्त करते रहे, साथ ही आज विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी भी मस्जिद मार्केट पहुंच जायजा लिया और सुरक्षा गार्ड्स के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के मुस्तैदी पर शाबासी दी.

साथ ही मस्जिद मार्केट एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खगालने का काम शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि, चोर कौन है उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisements