Madhya Pradesh: चाकू गोदकर जान से मारने की कोशिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में चल रहे फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल को फरियादी निशांत पिता जगतराज यादव उम्र 20 साल निवासी राजीवनगर वार्ड ने थाने में शिकायत दर्ज़ करवाते हुए बताया था कि, मोहल्ले में रहने वाले अनिकेत रजक, नीलेश साहू, छोटू उर्फ शुभम तिवारी से हमारा पुराना विवाद चल रहा है, शाम करीब 6.50 करीब बजे मैं भोपाल रोड मोतीनगर चौराहा के आगे कलारी के सामने खड़ा था.

तभी अनिकेत रजक, नीलेश साहू, छोटू उर्फ शुभम तिवारी आए और उन्होंने मेरे साथ गालीगलौज शुरू कर दी साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे जब मैंने गाली देने से मना किया तो नीलेश साहू ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू हाथ की भुजा पर लगा इसी दौरान छोटू उर्फ शुभम तिवारी ने पैर में चाकू मारा अनिकेत ने पेट पर चाकू मारा चाकू लगने से मैं गंभीर घायल हुआ, आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया.

घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

मुखबिर की सूचना पर आज 13 अप्रैल को आरोपी शुभम उर्फ छोटू उर्फ शिवम पिता बंसत तिवारी उम्र 24 साल निवासी विवेकानंद वार्ड, अनिकेत पिता उमांशकर रजक उम्र 21 साल निवासी राजीवनगर वार्ड और नीलेश पिता कन्हैया लाल साहू उम्र 23 साल निवासी संत कबीर वार्ड सागर को गिरफ्तार किया गया.

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की, आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है, वारदात में उपयोग चाकू जब्त किए गए हैं.

Advertisements