मध्य प्रदेश: स्टूडेंट्स से भरा ऑटो पलटा, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : सडक हादसों के लिये पिछले कुछ महीनों से सुर्ख़ियो में रहने वाले एमपी के दमोह में रफ्तार का कहर थम नही रहा है, तमाम दावो के बाद भी बेलगाम वाहन हादसों को जन्म दे रहे हैं, और कई हादसे जानलेवा हो रहे है. इन हादसो में रफ्तार एक बड़ा कारण है और आज इस रफ्तार से जुड़ी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जब एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा हादसे का शिकार हो गया. दमोह सागर स्टेट हाइवे पर सागर नाका पुलिस चौकी के पास एक ऑटो रिक्शा पलट गया. ये ऑटो बांसा तारखेड़ा गावँ से स्कूली छात्राओं को लेकर दमोह आ रहा था.

इसमे सवार छात्राये जेपीबी स्कूल की थी जिनका आज एग्जाम था. ऑटो का पेट्रोल खत्म हो रहा था और ऑटो चालक तेल भरवाने के चक्कर में तेज स्पीड से ऑटो चला रहा था, लेकिन पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ते वक्त वो स्पीड को संभाल नही पाया और पलट गया, ये पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुर्घटना का शिकार हुई स्कूली छात्राओं और दो महिलाओ को स्थानीय लोगों ने रेस्कयू किया और अस्प्ताल भेजा. इसमे चार छात्राओं को ज्यादा चोटें आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

वहीं ऑटो रिक्शा सागर नाका पुलिस चौकी में रखा गया है.

Advertisements