Madhya Pradesh: सीधी जिला अंतर्गत ग्राम कुसमहर में रविवार शाम करीब 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम बारहाई से कुसमहर बारात ले जा रहा तेज रफ्तार ऑटो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में सुखलाल सिंह, लखपति सिंह, राम दमन सिंह और सेमई सिंह शामिल हैं, जो सभी ग्राम बारहाई, जिला सीधी के निवासी हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.
अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में तीन लोगों को हड्डी में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। गनीमत रही कि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि हादसे का मुख्य कारण वाहन की तेज रफ्तार और चालक द्वारा नियंत्रण खो देना रहा। बारात में खुशी का माहौल एकाएक मातम में बदल गया। घटना के बाद परिजनों और ग्रामवासियों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति प्रशासन और आम जनता को सतर्क रहने का संदेश दिया है.