Madhya Pradesh: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सीधी जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम रखा गया और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया डेंगू बीमारी से बचाव के उपाय बताए गए.
डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए केवल दवाएं नहीं, जनजागरुकता सबसे बड़ा हथियार है. इसी कड़ी में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में डॉक्टर सुप्रिया सिंह एवं सृष्टि कुशवाहा मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सुभाष सोनी के नेतृत्व यह अभियान चलाया गया एवं रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है इसके साथ-साथ मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रजापति के निर्देश पर ब्लाकभर में सीएचओ एनम एवं आशा कार्यकर्ताएं चौकन्ने थीम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव गांव में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय समझा रही हैं. लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, बर्तन या टायर आदि खुले में न छोड़ें, और कूलर या टंकियों को नियमित अंतराल पर साफ करें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के निर्देश पर आशा और एएनएम कार्यकर्ता इस अभियान कार्य में पूरा दिन जुटे रहे। कुसमी के इस अभियान कार्यक्रम में शिवगंगा नामदेव सरला पटेल आर के दाहिया शिव प्रताप सिंह पुष्पेंद्र पटेल गोल सिंह मरावी,विनय पाण्डेय धर्मेंद्र साकेत उत्तम साकेत अंकित सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे.