Madhya Pradesh: बीएससी की छात्रा ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी के एक हॉस्टल में किराए से रहने वाली एक छात्रा ने भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

छात्रा को जिलाध्यक्ष अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,छात्रा ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारण अभी तक सामने नहीं आ सके हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के राठ शहर की निवासी दीक्षा पुत्री सुरेश गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष, वर्तमान में छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पन्ना रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी की जैन बिल्डिंग में संचालित हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर किराए का कमरा लेकर रहती थी.

बीते रोज दीक्षा की मां इंदिरा गुप्ता, उससे मिलने के लिए छतरपुर आई थी. इंदिरा गुप्ता ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे जब वह वॉशरूम में थी, तभी दीक्षा ने अचानक तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. शोरगुल सुनकर इंदिरा गुप्ता बाहर निकलीं, तब उन्हें घटना का पता चला. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस की मदद से दीक्षा को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर अभय सिंह ने जांच के बाद दीक्षा को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

सिविल लाइन थाना में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement