Madhya Pradesh: पन्ना में भू-अभिलेख कार्यालय के बाबू ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

Madhya Pradesh: पन्ना जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां भू अभिलेख शाखा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत 28 वर्षीय राजेंद्र कुमार मरकाम ने आत्महत्या कर ली. उसका शव सोमवार सुबह माझा लालिया के जंगल में एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला.

सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने शव को देखकर तुरंत सिविल पुलिस चौकी को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. मृतक राजेंद्र कुमार इंद्रपुरी कॉलोनी, पन्ना का निवासी था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों और डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में कराया है.

कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. क्या राजेंद्र किसी मानसिक तनाव में था या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह जानने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement