Madhya Pradesh: बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापनः दमोह में शिक्षक की हत्या मामले में विशेष टीम गठन की मांग

Madhya Pradesh: दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में सोमवार को शिक्षक राजेश त्रिपाठी की हत्या के मामले में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्यों ने एसपी कार्यालय में सीएसपी अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौंपा है. हटा थाना क्षेत्र में शिक्षक राजेश त्रिपाठी की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

घटना 16 मई की रात की है बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेश त्रिपाठी, जो रूसन्दो बटियागढ़ स्कूल में पदस्थ थे, अपनी बाइक से हटा से अपने गांव सुनवाहा लौट रहे थे. रास्ते में हारट और बरोदा की नहर के पास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और उन पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि समाज में व्याप्त असुरक्षा की भावना को भी उजागर करती है.

इस जघन्य हत्या से आक्रोशित बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्यों ने आज दमोह एसपी कार्यालय पहुंचकर सीएसपी अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर ज़ोर दिया है. मंडल के सदस्य सोनू टंडन ने बताया कि इस घटना से सभी श्रद्धालु और शिक्षक वर्ग में भारी रोष व्याप्त है.

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements