Madhya Pradesh: बघेली कलाकार का विवादित ऑडियो वायरल रीवा, मध्य प्रदेश: बघेली फिल्मों और नाटकों में अभिनय करने वाले कलाकार अविनाश तिवारी का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें उन्हें गोविंद पांडे नामक व्यक्ति के साथ फोन पर अभद्र भाषा और गाली-गलौज करते सुना जा सकता है.
आरोप है कि अविनाश तिवारी ने गोविंद पांडे, निवासी बरा कोठार, को एक चेक दिया था. चेक बाउंस होने पर गोविंद पांडे ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया। इसी घटना से क्षुब्ध होकर, अविनाश तिवारी ने फोन पर गोविंद पांडे के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया.
इस पूरे प्रकरण का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें अविनाश तिवारी, गोविंद पांडे को धमकाते हुए और अपने राजनीतिक भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए सुनाई देते हैं। उनका कहना है कि, “मैं 5 वर्ष बाद रीवा का सांसद बनूंगा और तुम्हारे घर को गिरा दूंगा.”
गोविंद पांडे ने इस मामले में विश्वविद्यालय थाना, रीवा में शिकायत दर्ज कराई है, इस शिकायत के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया है कि, अविनाश तिवारी ने उन्हें धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.