Madhya Pradesh: बैगा युवती को प्यार की मिली सजा, शादीशुदा प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

डिंडोरी: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक बैगा युवती जो अपने प्रेमी से बेपनाह मुहब्बत करती थी,उसके साथ शादी रचा कर बेहतर जिंदगी जीना चाहती थी लेकिन उसे बेपनाह प्यार करने पर प्रेमी से मिली मौत की सजा,प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार कर पेड़ में लटका दिया, ताकि लोग समझे कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,लेकिन पोस्टमार्टम में हुआ ऐसा खुलासा की पुलिस में सोचने में हो गई मजबूर.

Advertisement

दरअसल जिला के डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरिया गाँव मे पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि गाँव के भर्रा में लगे पेड़ पर बैगा समाज की युवती भूरी बाई का शव पेड़ पर लटकता मिला हैं, घटना की सूचना पर टिकरिया गाँव पहुँची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट मिली कि पहले युवती का गला दबाया गया हैं फिर पेड़ पर लटकाया गया हैं। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुनकर कोतवाली पुलिस हैरत में पड़ गईं कि आखिर ब्लाइंड मर्डर के पीछे कौन हैं.

डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए टिकरिया गाँव में लोगों से जानकारी इकट्ठा करना शुरू की तो पुलिस को पता चला कि मृतिका बैगा युवती भूरी बाई का गाँव के 32 वर्षीय युवक धन्नू लाल यादव से प्रेम संबंध 3 साल से था जो पहले से ही शादीशुदा था। रंग पंचमी के दिन मृतिका के बुलावे पर ही युवक हत्या के दिन उससे मिलने भर्रा में पहुँचा था,मृतिका शादीशुदा प्रेमी पर दबाव बना रही थी कि दोनों बाहर जिले काम का बहाना बनाकर जाए और शादी कर ले।लेकिन प्रेमी युवक इसके लिए राजी नहीं हुआ,इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने मृतिका का उसकी साढ़ी से गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को दबाने के लिए मृतिका को पेड़ में लटका दिया ताकि लोगों को यह पता चले कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि पूरे साक्ष्य और गवाह के चलते कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे और उनकी पूरी टीम के द्वारा इस अंधे हत्यकांड का न सिर्फ समय रहते खुलासा किया गया बल्कि, आरोपित प्रेमी धन्नू लाल यादव को गिरफ्तार भी कर लिए गया जो प्रशंसा के योग्य हैं.

Advertisements