Madhya Pradesh: 250 बकरा- बकरियों से लोड ट्रक पर बरही पुलिस ने की कार्यवाही

Madhya Pradesh: कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से जानवरो का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए निर्देषित किया था. इसी के पालन मै अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे द्वारा एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस की अवैध रूप से बकरा /बकरी परिवहन करते ट्रक पर पशु क्रूरता आधिनियम के तहत् कठोर कार्यवाही की गई. 

बता दें पुलिस को मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि छिदिया टोला से ट्रक क्रमांक MH31FZ8433 मे अबैध तरीके से बकरा बकरी भरकर परिवहन के लिए कुछ लोग नागपुर ले जा रहे हैं. जिसकी सूचना मिलने पर सूचना तस्दीक हेतु रवाना हुआ जो बरही खितौली रोड रेल्वे पुलिया के पास पहुँचा कि सामने से ट्रक कमांक MH31FZ8433 आते दिखाई दिया जिसे रोक कर गवाह मोह आविद उर्फ संजू पिता खलीलूद्दीन उम्र 28 साल निवासी अमरपुर वार्ड नम्बर 4 थाना इन्दवार जिला उमरिया व हम स्टाफ के समक्ष चेक किया गया जिसमें बकरा/बकरी को ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए परिवहन किया जा रहा था। बकरा बकरी को छिंदिया बरही से नागपुर ले जाते हुए मिले। उक्त ट्रक का चालक का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राजकुमार सिंह पटेल पिता छोटे लाल सिंह उम्र 44 निवासी ग्राम कुलगढी थाना नागौद जिला सतना का रहने वाला बताया उसके साथ में दिनेश खटीक पिता स्व परस राम खटीक उम्र 54 साल बरही एव मोह रहीस पिता श्री दीन मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी वार्ड 8 बरही ट्रक पर उपस्थित मिले ट्रक के डाला को खोल कर चेक करने पर डाला में 160 नग बकरा व 90 नग बकरी कुल 250 नग बकरा बकरी को ठूस ठूस कर क्रुरता पूर्वक ट्रक मे बिना पर्याप्त हवा, पानी भोजन के भर कर परिवहन करते पाया गया जो ट्रक चालक से परिवाहन के संवंध में प्रपत्र चाहे गये जो किसी प्रकार का कागजात पेश नही किया जो धारा 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम, एव 66/192(ए) मो.व्ही.एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहान के जप्त कर आज दिनांक 08/5/2025 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया ने गया.

Advertisement

बकरा बकरी की कीमत करीब 7 लाख रूपये है. ट्रक थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है. ट्रक आरोपी चालक राजकुमार सिंह पटेल पिता छोटे लाल सिंह उम्र 44 निवासी ग्राम कुलगढी थाना नागौद जिला सतना एव बकरा बकरी स्वामी दिनेश खटीक पिता स्व परस राम खटीक उम्र 54 साल बरही एव मोह रहीस पिता श्री दीन मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी वार्ड 8 बरही के द्वारा अपराध धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. 

Advertisements