भोपाल दौरे पर आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ‘बंटेंगे तो चीन और पाकिस्तान वाले हमें काटेंगे’. सीएम योगी के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने किसी राजनेता की बयान पर कोई जवाब नहीं दिया है क्योंकि वह हमारा रास्ता नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महात्मा होने के नाते अगर नारा दिया है तो बहुत अच्छा दिया है.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी के इस बयान को लोगों ने अपनी अपनी दृष्टि से देखा. हमने ऐसी दृष्टि से देखा कि अगर हम भारतीय बंटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे, पाकिस्तान वाले भी हमको काटेंगे. हम लोगों को विदेशी ताकते कटेंगे और यह सही भी है इसलिए भारत के प्रधानमंत्री ने कहा एक रहेंगे सेफ रहेंगे.’
वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के बुलडोज़र पर दिए निर्देश पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती. अपराधी का कोई सपना नहीं होता. उनके सपने चकनाचूर किए जाने चाहिए. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि हमारे दादा और परदादा ने जो संविधान है, उसे स्वीकार किया है लेकिन हम फिर से कहेंगे कि एक बार विचार होना चाहिए क्योंकि अपराधियों का कोई सपना नहीं होता.
कुंभ में दूसरे धर्म के लोगों की दुकान लगाने पर उन्होंने कहा कि जब हमें मक्का मदीना में नहीं जाने दिया जाता, तो दूसरे धर्म के लोगों को कुंभ में क्यों आना है? आप इतने ही उदारवादी हो तो मक्का मदीना में हमारी दुकान लगवा दो. हमारे भारत में इतने गरीब हैं, आपकी मजारों के सामने हमारे गरीबों की दुकान नहीं लगती तो मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? आपको त्रिवेणी का ज्ञान नहीं, संगम का ज्ञान नहीं, कथा का पता नहीं, संतों की मांग का पता नहीं, खालसा क्या होता, पंथ क्या होता पता नहीं, संतों की महिमा का आपको पता नही. तो आप फिर वहां जाकर करोगे क्या?