Madhya Pradesh: सतना जिले में सड़क विकास को नई दिशा मिल रही है. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को सतना में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन किया.
मंत्री ने 59.48 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सतना-मैहर बायपास के फोरलेन का शुभारंभ किया. यह बायपास मैहर-नागौद लिंक रोड तक 8.50 किलोमीटर लंबा होगा. साथ ही मझगवां में 86.70 करोड़ रुपए की लागत से 8 किलोमीटर लंबे मझगवां-पटना-पहाड़ीखेरा मार्ग का भूमिपूजन भी किया गया.
तीन उच्च स्तरीय पुलों के निर्माण की भी शुरुआत की गई. खम्हरिया-टिकुरी-अकौना मार्ग पर 120 मीटर लंबा पुल 5.12 करोड़ में बनेगा। बरदाडीह से मैनपुरा मार्ग पर 100 मीटर लंबा पुल 7.88 करोड़ में बनेगा. खोहर से लौलाछ मार्ग पर 125 मीटर लंबा पुल 9.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा.
कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और सांसद गणेश सिंह उपस्थित रहे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़कें विकास का प्रमुख मापदंड होती हैं. इन परियोजनाओं से सतना का समग्र विकास होगा.
मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, प्रदेश में लगभग 900 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी काम गुणवत्तापूर्ण और जनहित में होंगे. इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने एक और फोरलेन की मांग रखी.