Madhya Pradesh: मऊगंज में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 8 गांवों से 1620 किलो महुआ लाहन व बियर जब्त

मऊगंज: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग मऊगंज ने शनिवार की शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement1

विभाग की टीम ने अलग-अलग आठ स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 1620 किलोग्राम महुआ लाहन और 19 केन पावर कूल बियर जब्त की। बरामद अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 1,64,755 रुपए आंकी गई है.

कार्रवाई ग्राम भीर से शुरू हुई, जहां संतोष कुमारी जायसवाल के मकान से 240 किलोग्राम और सुनीता गोस्वामी के मकान से 180 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। इसके बाद ग्राम भैदा में उर्मिला साकेत के यहां से 360 किलोग्राम और ग्राम पहाड़ी में उमेश साकेत के मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया.

ग्राम गड़रा में उर्मिला तिवारी के मकान से 320 किलोग्राम, शुकली में अखिलेश जायसवाल के घर से 220 किलोग्राम और ग्राम सोनवर्षा में जगदेव साकेत के मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। वहीं ग्राम करहिया में नाथूराम प्रजापति के मकान से 19 केन पावर कूल बियर जब्त की गई.

सभी मामलों में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त, रीवा ने जानकारी दी कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

इस कार्रवाई में परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल के नेतृत्व में आठ आरक्षकों की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही.

Advertisements
Advertisement