मध्य प्रदेश: जबलपुर जिले की सबसे कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान गैंग के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. गैंग के चार सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का सारा फोकस डिमांड पर मिली चार दिन की रिमांड में अब फरार सरगना सरताज की तलाश पर टिक गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान बार-बार एक ही सवाल उभरकर आ रहा है कहां है सरताज?
सहबाज की फर्म पर पुलिस का छापा-
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सरताज के बड़े भाई अब्दुल वहीद के बेटे सहबाज की फर्म सुप्रा डायग्नोस्टिक पर छापा मारा. करीब चार घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसके बाद फर्म को सील कर दिया गया. यह छापेमारी एएसपी सिटी आनंद कलादगी के नेतृत्व में प्रशासनिक, स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में की गई। जिससे गैंग की वित्तीय गतिविधियों की परतें खुलने लगी हैं.
सिवनी-जबलपुर से गिरफ्तारी, लग्जरी कार हथियार बरामद-
इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब पुलिस ने सिवनी के ओलिव रिसोर्ट में दबिश देकर सरताज के भतीजे महमूद, अजहर और सज्जाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर सरफराज को जबलपुर स्थित उसके निवास से पकड़ा गया। गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से एक बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज कार, पिस्टल और कारतूस भी जब्त किए गए हैं.
मौके से भागा अब्बास, तलाश जारी-
सिवनी रेड के दौरान गैंग का एक अन्य सदस्य अब्बास मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और कई पनाहगारों से पूछताछ कर रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है, जिससे और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.
टर्की में छिपा है सरगना, इंटरपोल से संपर्क-
सबसे सनसनीखेज जानकारी यह है कि सरताज फिलहाल टर्की में छिपा हुआ है. इससे पहले वह दुबई में सक्रिय था, लेकिन दबाव बढ़ने के चलते वह वहां से फरार हो गया। पुलिस अब रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में है और इंटरपोल से औपचारिक संपर्क किया जा चुका है.
बहुस्तरीय जांच में जुटी जबलपुर पुलिस-
जबलपुर पुलिस की यह कार्रवाई अब तक की सबसे व्यापक और रणनीतिक जांच मानी जा रही है. गैंग के नेटवर्क, फंडिंग और पनाहगारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
इनका कहना है-
रिमांड पर पूछताछ चल रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे है जिसकी तस्दीक की जा रही है. सुप्रा डायग्नोस्टिक में प्रशासनिक, स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में दबिश दी गई थी. कुछ खामियां और दस्तावेज बरामद किए गए है जिसको लेकर उसको सील करने की कार्रवाई की गई है.
-आनंद कलादगी, एएसपी सिटी