नागौद में रविवार रात एक बाइक नहर की निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई, हादसे में पत्रकार संपत मिश्रा (46) की मौत हो गई. जबकि उनके साथी पत्रकार नरेंद्र कुशवाहा (42) को गंभीर चोटें आईं, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नागौद थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव के पास की है.
जानकारी के अनुसार दोनों पत्रकार जसो गांव में एक मित्र के यहां कार्यक्रम में गए थे. सतना लौटते समय मढ़ी गांव के पास स्थित नहर की निर्माणाधीन पुलिया से उनकी बाइक टकरा गई. जिससे दोनों गिर गए। स्थानीय लोगों ने नागौद थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 108 एंबुलेंस से दोनों को सिविल अस्पताल नागौद पहुंचाया.
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में संपत मिश्रा ने दम तोड़ दिया. नरेंद्र कुशवाहा के सिर और आंख में चोटें आई हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे मे जान गवाने पत्रकार के परिवार की हर सभव मदद होंगी- सांसद
रविवार की रात सड़क हादसे मे पत्रकार सम्पत मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई हैं। एक साथी पत्रकार नरेन्द्र कुशवाहा भी इसी हादसे मे घायल हो गए हैं। इस घटना पर सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा की संम्पत की मौत असहनीय हैं ख़ासकर उनके परिवार जनो को जो पीड़ा पहुंची हैं उसे बया नहीं किया जा सकता हैं। सांसद ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकार सम्पत के बच्चे अभी अबोध हैं, विधाता ने मासूमों से पिता का साया छीन लिया। ये छड़ बेहद दुःखद हैं सम्पत के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। सांसद ने अस्पताल मे इलाज़ रत घायल पत्रकार नरेंद्र कुशवाहा के जल्द स्वस्थ् होने की कामना की हैं।